अयोध्या में चल रहे लक्ष सतचंडी महायज्ञ में पुरोहितो और अतिथियों के प्रसाद के निर्माण में दूर-दूर से कारीगर आए
प्रशांत कुमार शुक्ला, ब्यूरो चीफ अयोध्या।
अयोध्या में चल रहे लक्ष सतचंडी महायज्ञ जो की 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें यज्ञ करने वाले पुरोहित(पंडितों) और यज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं, अतिथियों के प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था की गई है। जिसमें पांच भोजनालय की व्यवस्था की गई है इनमें से श्रद्धालुओं के लिए एक अतिथि भोजनालय की व्यवस्था है जिसके हेड कुक : जीवन मामा, सहायक : मनोज कश्यप, मनोज मौर्य, दिलीप कश्यप, सोनू सिंह, बंशीलाल सुरजीत यादव आदि सारे कारीगर जो की कानपुर से आए हुए हैं इस आयोजन में मुख्य पृष्ठ भूमिका इन्हीं कारीगरों की है जो कि श्रद्धालुओं के पुरोहितों पंडितों के भोजन प्रसाद का निर्माण करते हैं।