गाजीपुर:106 सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कर बनाया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे

गाजीपुर:गनवाड़ी सहायिका को प्रमोशन देकर उन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया गया। जिसके लिए बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। वहीं गाजीपुर में नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन गाजीपुर के राइफल क्लब में जिला अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल रही। इस दौरान कुल 106 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे ने बताया कि जनपद के 4127 आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से कुपोषित को सुपोषित करने और गर्भवती महिलाओं की पोषण की देखरेख के लिए विभाग के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है । इसमें तेजी लाने के लिए शासन के निर्देश पर अगस्त महीने में 709 आंगनबाड़ी सहायिकाओं से आवेदन लेकर आरक्षण प्रक्रिया के तहत लिस्ट को प्रमोशन हेतु शासन को भेजा गया था। जहां से 175 को सेलेक्ट कर लिस्ट जनपद को भेजा गया। वही एक बार फिर जनपद स्तर पर जब स्कूटनी कराई गई तब 106 पत्र निकाल कर आए। जिन्हें बुद्धवार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाए जाने को लेकर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बात का ध्यान रखा गया है की उक्त कार्यकर्ता उक्त केंद्र का या फिर उस गांव के आसपास के रहने वाली हो।उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को पोषण ट्रैक्टर पर कार्य करने के लिए शासन के द्वारा मोबाइल दिया जाता है। जो पूर्व में ही विभाग को प्राप्त हो चुका है । अब इन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अगले एक सप्ताह में प्रशिक्षण देकर इन लोगों को मोबाइल वितरित कर दिया जाएगा।इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, समस्त ब्लॉकों के सीडीपीओ और आंगनबाड़ी कार्यकत्रि मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button