आजमगढ़:विवाहिता का लुधियाना से आया शव,पुलिस ने अंतिम संस्कार करने से रोका,परिजनों की तहरीर पर मृतिका को पोस्टमार्टम हाउस भेजा
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
रदह/आजमगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में मंगलवार को देर शाम को विवाहिता 20वर्षीया दिव्या पत्नी डिपल घर पर शव आने पर मायके पक्षों ने स्थानीय थाने पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची परिजनों को अंतिम संस्कार करने से रोका मृतक के मामा सुनील कुमार पुत्र केदार राम निवासी बेला खास थाना बरदह ने शव का पीएम कराने की तहरीर दी परिजनों ने बताया कि मृतक टीवी की मरीज थी इलाज के दौरान लुधियाना पंजाब अस्पताल में डा ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा,स्थानीय थाना क्षेत्र के बेला खास गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र केदार राम ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि भांजी दिव्या की शादी विगत एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी डिंपल कुमार पुत्र स्व बच्चे लाल के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में शादी हुआ था तीन दिन पूर्व फोन आया कि लुधियाना पंजाब के अस्पताल में इलाज चल रहा था डा ने मृत घोषित कर दिया शव का पचनामा कर पीएम कराने की तहरीर दी परिजन मृतक के जेठ धमेंद्र कुमार ने बताया मृतका टीवी की मरीज थी इलाज के दौरान मौत हो गई प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि मामा सुनील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।