आजमगढ़: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव संपन्न
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
रदह/आजमगढ़ स्थानीय तहसील मार्टीनगंज के अंतर्गत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व मंत्री का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राम प्रताप यादव 27 मत पाकर विजय घोषित हुए वहीं पर उनके निकटतम अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय बहादुर सिंह ने 20 वोट हासिल किया और एक मत अध्यक्ष पद के लिए अवैध पाया गया वहीं मंत्री पद के लिए चंद्रभान आजाद ने 27 मत पाकर विजई घोषित हुए वहीं पर निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ यादव को 20 वोट प्राप्त हुए वहीं पर मंत्री पद के प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह को एक वोट मिला इसके पहले उपाध्यक्ष पद के लिए सुहेलदेव राजभर व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नागीश चंद्र मिश्र व सह मंत्री मांता प्रसाद यादव व कोषाध्यक्ष आलोक यादव निर्विरोध चुने गए हैं पूरी चुनाव प्रक्रिया एल्डर कमेटी के चेयरमैन अवध राज यादव व सुरेंद्र मिश्र परमेश्वरी लाल, की देखरेख में वैधानिक तरीके से चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया गया इस अवसर पर की निवर्तमान अध्यक्ष अवनीश सिंह व निवर्तमान मंत्री बद्रिका प्रसाद यादव अधिवक्ता बृजेश सिंह राजू, मनोज आंबेडकर सुरेंद्र मिश्रा अवनीश यादव कमल राय संदीप यादव फखरे आलम सतीश यादव भानु प्रताप यादव मोहम्मद राशिद सहित संगठन के सदस्य मौजूद रहे