आजमगढ़:बिलरियागंज मे पुलिस के फ्लैग मार्च से बाजार मे रही दहसत
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:बिलरियागंज मार्केट में पुलिस ने किया फ्लेग मार्च बाजार में रहा दशरथ का माहौल
स्थानीय मार्केट के अंदरबुधवार को अपराहनन 3:00 बजे के आसपास एसपी ग्रामीणऔर सीईओ सगड़ी के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह मै फोर्स के साथ नए चौक से लेकर ब्लॉक होते हुए बिलरियागंज के गली कूंचे मे भ्रमण किया इस संबंध में जब थाना अध्यछ बिलरियागंज से पूछा गया तो उन्होंने बताया किआगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चट्टी चौराहा और बाजार की खास जगह पर फलैग मार्च किया गया ताकी शांति व्यवस्था बनी रहे। एसपी ग्रामीण ने बड़ी-बड़ी दुकानों पर रुक कर दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे देखें और जहां कैमरा नहीं लगा था उन दुकानदारों से कहा कि आप लोग अपनी सुरक्षा के लिए दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाले जिससे कोई घटना दुर्घटना घटे तो समय से उसका सही पता लगाया जा सके।