बदायूं: जिला कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री का 78 वाॅ जन्म दिवस मनाया
रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बदायूं, 28 फरवरी 2024 ।आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस के नेता राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रभारी एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह का 78वां जन्मदिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पर केक काटकर राजा दिग्विजय सिंह की दीर्घायु की कामना की और उनके बताएं संघर्ष के रास्तों पर चलने की शपथ भी ली। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है बदायूं में उनका कई बार आना हुआ और 2012 में उन्होंने बहुत मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश में संगठन कार्यकर्ताओं से खड़ा करवाया था उसके फल स्वरुप हमें विधानसभा मत इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला महासचिव इगलास हुसैन , सचिव वीरेश यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम बाबू जाटव एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया राम बहादुर, प्रेम सिंह, अली अहमद ,दिनेश कुमार, सफीक अहमद आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।