लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक और बड़ा झटका,आजमगढ़ के कद्दावर नेता शाह आलम गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बसपा में बड़ी सेंधमारी की है,
आजमगढ़ के कद्दावर नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बुधवार को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली. अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और आजमगढ़ के सभी विधायकों की उपस्थिति में आज शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की,इस मौके पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ” मैं शाह आलम गुड्डू जमाली और उनके साथियों का स्वागत करता हूं. मुझे याद है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले गुड्डू जमाली हमारे पास आए थे,(Azamgarh veteran leader Shah Alam alias Guddu Jamali on Wednesday joined the Samajwadi Party. Shah Alam alias Guddu Jamali joined Samajwadi Party in the presence of Akhilesh Yadav, Shivpal Singh Yadav and all Azamgarh MLAs. Speaking on the occasion, Akhilesh Yadav said, “I welcome Shah Alam Guddu Jamali and his colleagues. I remember Guddu Jamali visiting us before the 2022 Assembly elections)लेकिन किन्हीं परिस्थितियों की वजह से हमारा साथ नहीं हो पाया. अब 2024 में वो हमरे साथ हैं और मैं उनको अपने साथ लाया हूं. इस पार्टी में भी आपको अपने घर जैसा लगेगा। इस मंच पर गुड्डू स्क्वायर भी हैं और अखिलेश स्क्वायर भी. बाकी सभी साथी भगवान के नाम पर हैं. हम सबलोग पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. इस बार संविधान मंथन होने जा रहा है. एक तरफ़ संविधान को बचाने वाले और एक तरफ़ संविधान मिटाने वाले लोग हैं.”अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि हमारा PDA परिवार बढ़ता चला जा रहा है और जितना परिवार बढ़ेगा उतनी मजबूती से हम बीजेपी को हटाने का काम करेंगे. गुड्डू जमाली कारोबार करते हैं और कारोबार वाले धार्मिक भेदभाव नहीं करते. इसलिए मुझे खुशी है कि एक मजबूत नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं.इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा, ” हम गुड्डू जमाली और उनके साथ आए सभी साथियों का स्वागत करते हैं. प्रसन्नता की बात है कि गुड्डू जमाली और उनके साथी बीएसपी छोड़ सपा में शामिल हो रहे हैं. गुड्डू जमाली अब जीवन भर के लिए हमारे साथ हो गए हैं. आज बीजेपी ने देश के सामने जो संकट पैदा किया है और संविधान को बदलने की जो नियत है. और जिस तरह से लोकतंत्र की मान्यताएं खत्म करने का काम किया और इनको हटाने का काम PDA के लोग करेंगे. किसान, नौजवान और मुसलमान की लड़ाई हम लड़ेंगे. बीजेपी को हटाना इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि इतने ज़्यादा बेईमान तो कोई और नहीं है. ये बीजेपी के लोग राम की झूठी कसम खाते हैं. 2024 में हम बीजेपी को देश से हटाएंगे,(“I am happy that our PDA family is growing and the more the family grows, the stronger we will work to remove the BJP. Guddu Jamali does business and business people do not discriminate religiously. So I am happy that a strong leader is joining us. On this occasion, Shivpal Yadav said, “We welcome Guddu Jamali and all the comrades who came with him. Happily, Guddu Jamali and his colleagues are leaving the BSP and joining the SP. Guddu Jamali is now with us for life. The crisis that the BJP has created in the country today and the intention to change the Constitution. And the way the beliefs of democracy were destroyed and these will be removed by the people of PDA. We will fight the fight of farmers, youth and Muslims. BJP is also important to remove because there is no one more dishonest. These BJP people swear falsely by Ram. In 2024, we will remove the BJP from the country)