Gazipur news:श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित स्वच्छता अभियान परमवीर चक्र विजेता के पार्क में बदहाल
पाक का घमंड उस वक्त ताश के पत्ते की तरह बिखर गए जब शहीद ने अजेय पैटर्न टैंक को ध्वस्त कर दिया
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया गाजीपुर। सन 1965 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तान के अजेय पैटर्न टैंक जो कभी भी नष्ट न होने का सपना पाकिस्तान का उस वक्त चकनाचूर हो गया ,जब परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद ने एक के बाद एक कई पैटर्न टैंको को आर सी एल गन से ध्वस्त कर दिया। युद्ध का पासा पलट गया और शहीद वीर अब्दुल हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र विजेता से नवाजा गया। सन 1999 में तत्कालीन डीएम राजन शुक्ला ने गांव में शहीद के नाम से एक पार्क बनवाए ।पार्क में 10 सितंबर को शहादत दिवस धूमधाम से मनाया जाता है।इस कार्यक्रम में थल सेना अध्यक्ष, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक ,मुंबई के एक से बढ़कर एक फिल्म हस्ती यहां के कार्यक्रम में शिरकत की लेकिन यह पार्क आज स्वच्छता अभियान का दंश झेल रहा है। यह पार्क पूरी तरह से बदहाल है। पार्क में आधे दर्जन लगाई गई सोलर लाइट को चोर उठा ले गए। डेमो के लिए रखी गई आईसीएल गन के जीप पूरी तरह देखरेख के अभाव में जंग लग रही है। पार्क में बने स्तूप का चेन टूट गया ।पार्क में गंदगी का अंबार है।