मऊ:नवागत एसडीएम ने किया सदर तहसील के कार्यालयों के निरीक्षण
सदर मऊ तहसील के निरीक्षण करते एसडीएम सुमित सिंह, साथ मे तहसीलदार उमेश सिंह।लेखपालों की बैठक लेकर दिया निर्देश।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ/घोसी। एसडीएम सुमित सिंह ने मंगलवार को तहसीलदार उमेश सिंह के साथ तहसील परिसर में स्थित राजस्व कार्यालयों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रखाव के साथ भौतिक स्थित की जानकारी प्राप्त करने के साथ प्राप्त प्रार्थनापत्रों पर हुई कार्यवाही की जानकारी लिया।अभिलेखों के रखरखाव में कमी एवं साफसफाई में कमी पाने पर नाराजगी जताई।साथ ही लेखपालों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के साथ आय, जाति, सीएम डैसबोर्ड की योजनाओं को समय से निस्तारण का निर्देश दिया।प्रमाणपत्रों के विषय मे आवश्यक निर्देश दिया
एसडीएम सुमित सिंह मंगलवार को 10 बजे सबसे पहले संग्रह कार्यालय का निरीक्षण के दौरान आरसी रजिस्टर, टॉपटेन बकायेदार,रायल्टी देय,बकाया आदि रजिस्टरों का निरीक्षण किया।पाया कि कई रजिस्टर अपूर्ण है,प्रविष्टियों को ठीक ढंग से भरा नही गया है।इस पर सम्बंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया।साथ ही बड़े बकायादारों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इसके बाद मालाबाबू कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक मिला।परन्तु कुछ पत्रों के सम्बंधित कर्मचारियों को समय से न भेजने पर नाराजगी जाहिर किया।साथ ही अभिलेखों को सही तरीके से रखने का निर्देश दिया।रजिस्ट्रार कानूनगों कार्यालय के निरीक्षण में परवानो को कम्प्यूटर में समय से फीडिंग करने,रेकॉर्ड रुम के निरीक्षण में महत्वपूर्ण अभिलेखों को रखने के लिए बने स्थान, आलमारी का निरीक्षण किया।इसके बाद लकड़ी के रैक पर रखे विभिन्न फसली के राजस्व से सम्बंधित अभिलेखों के निरीक्षण पर संतोष जताया।वहा रखे बाढ़ आदि आपदा प्रबंधन के लिए रखे सामानों के विषय मे एसडीएम सुमित सिंह ने जानकारी प्राप्त करने के साथ उनको समय से डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया।बाद में नजारत कार्यालय का निरीक्षण किया।निर्देश दिया कि सम्मन आदि सम्बंधित कागजातों को समय से भेजवाते रहे।इस अवसर पर तहसीलदार उमेश सिंह, नायब तहसीलदारगण अभिषेक वर्मा, सुशील भारती,स्टोनो अजीत यादव, रजिस्ट्रार कानूनगों मोहनलाल आदि उपस्थित रहे।