बदायूं:05 वांछित/वारंटी तथा शांति व्यवस्था भंग कार्यवाही के दौरान कुल 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में चलाए जा रहे शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा कुल 02 व्यक्तियों 1. अजीत पुत्र राजा राम 2.यशवीर पुत्र हुलशन निवासी गरुईया थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी 1. मुकेश पुत्र चंद्रपाल 2. शारदा पत्नी मुकेश नि0गण ग्राम इस्माईलपुर थाना कादरचौक जनपद बदायूंसंबंधितमु०अ०सं०-7192/23 धारा 323/504 भादवि व 3. हरि सिंह पुत्र भोला कश्यप नि0 ग्राम मामूरगंज थाना कादर चौक जनपद बदायूं संबंधित मु०अ०सं० 11745/22 धारा 323/504/506 भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।हजरतपुर पुलिस द्वारा 02 वारंटी 1. विनय पुत्र श्यामपाल नि0 ग्राम कुंडरा मझरा थाना हजरतपुर बदायूं वाद सं0 60/15 धारा 394 ipc 2.बुधपाल पुत्र गजराज निवासी ग्राम गढ़ी थाना हजरतपुर बदायूँ संबंधित वाद स0 2780/19धारा 138(1) BE act में माननीय न्यायालय बदायूँ भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button