मुलुंड में कांग्रेस की न्याय यात्रा में छाया रहा पीएपी का मुद्दा, न्याय यात्रा में पीएपी हटाओ मुलुंड बचाओ के खूब लगे नारे…

PAP issue overshadowed Congress' Nyay Yatra in Mulund, PAP remove Mulund save slogans in Nyay Yatra.

Mumbai रिपोर्ट:अजय उपाध्याय

मुंबई :कांग्रेस लगतार न्याय यात्रा के माध्यम से आम जन मानस के मुद्दे उठा रही है । जिससे राजनीतिक गलियारे में जनता के बीच कांग्रेस की पकड़ मजबूत होती जा रही है। इसी तरह कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी के आयोजन में मुंबई न्याय यात्रा जब मुलुंड पहुंची तो वहां पीएपी का मुद्दा इतना गंभीर दिखा की कांग्रेसियों के अलावा आमजनता भी बड़ी संख्या में इस यात्रा में सम्मलित होकर सीएम एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने लगी। मुलुंडकरो ने कांग्रेस अध्यक्षा वर्षा गायकवाड़ और कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी से धारावी डेवलपमेंट के लिए एक बड़े कथित बिल्डर को सरकार द्वारा मुलुंड की करीब 64 एकड़ जमीन देने से बचाने की अपील की। इस यात्रा में गुजराती,मराठी, हिंदीभाषी सहित सभी समाज के लोग सम्मलित हुए। मुलुंड पूर्व कैंपस चौराहे से शुरू हुई यात्रा रेलवे स्टेशन सहित मुख्य स्थानों पर होती हुई इस यात्रा का समापन मुलुंड पश्चिम स्थित राकेश शेट्टी के एकता एनजीओ कार्यालय पर हुआ।मुंबई न्याय यात्रा में वर्षा गायकवाड़ ने कहा, मुंबई व मुलुंडकरो के लिए न्याय मांगने की हमारी मुहिम का ये बस आगाज़ ही है और हम किसी भी हाल में मुलुंडकरो सुविधाओं से महायुती सरकार समझौता नही होने देंगे।मुलुंड पहुंची मुंबई न्याय यात्रा की मुख्य कॉर्डिनेटर व कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने कहा, हमारी सरकार महाराष्ट्र में बन रही है और सबसे पहले मुलुंड पीएपी को हटाएंगे और मुलुंडकरो की बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करेंगे।

Related Articles

Back to top button