आजमगढ़:100 सैया हॉस्पिटल परमानपुर में आज भी सुविधाओं का अभाव
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़:तरवा विकासखंड के परमानपुर में स्थित सौ सैया हॉस्पिटल पर आज भी सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है। जब इस प्रकरण पर अधीक्षक हरेंद्र सिंह से बात हुई तो कई समस्याओं से उन्होंने अवगत कराया और अपनी मांग को रखा पानी की समस्याएं विगत दो वर्षों से बनी हुई है लेकिन उसका निराकरण आज भी नहीं हो पाया मेडिसिन और जांच के लिए भी जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई जांच यहां पर होती है लेकिन कुछ जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि इन सारी चीजों को लेकर शासन को पत्र भी लिखा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और समस्याएं जस का तस बरककार है। और यहां पर स्टाफ का भी अभाव है।