आजमगढ़:ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:ग्राम प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,हथौड़ी ग्राम सभा के चंद्रेश यादव ने बताया कि हथौड़ी ग्राम सभा में जो भी विकास कार्य का काम हो रहा है यह बिना गठन के कराया जा रहा है इस कार्य मे कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा मेंबरों के फर्जी सिग्नेचर कराकर कार्य को किया जा रहा है। यह भी आरोप लगाया गया कि ग्राम प्रधान तो कार्य करवा रहे हैं। लेकिन अवैध रूप से कार्य हो रहा हैं। इंटरलॉकिंग में जो ईट से कार्य किया गया वह थर्ड क्वालिटी का है। जिसकी जांच होनी चाहिए। चंद्रेश यादव ने बताया कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट वीडियो ने भी लगाई थी कि कार्य गलत तरीके से कराया जा रहा है। इस मामले की जानकारी हमने मेहनगर एसडीएम जिला अधिकारी सहित कई अधिकारियों को ज्ञापन दिया लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले को लेकर जब पत्रकार ने ग्राम प्रधान से बात की तो ग्राम प्रधान ने बताया कि सभी कार्य लीगल तरीके से कराए जा रहे हैं। जिसका सबूत हमारे पास भी है।