आजमगढ़ में पकड़ा गया धोखाधड़ी कर आभूषण व नकदी की चोरी करने वाला कल्लू उर्फ राजा
आजमगढ़:कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी कर आभूषण व नकदी की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वादी मुकदमा किरन सिंह पत्नी योगेन्द्र सिंह ग्रा0 सकरा दक्षिण थाना जैतपुर ने थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक- 02/02/2024 को सुबह नरौली से पैदल अहरौला की बस पकड़ने के लिये पुल से रोडवेज आते समय रास्ते में एक आदमी नें पूछा कहां जाना है। मैनें बताया अहरौला तो उसनें कहा मैं भी अहरौला जा रहा हूँ। साथ साथ चलनें लगा इसी बीच बात करते करते एक और आदमी कुछ खोजते हुये आया बोला हमारा कुछ सामान गिर गया है आपनें देखा है क्या फिर साथ चलनें वाला आदमी बोला एक लड़का आगे गया है फिर वो हमारे साथ चलनें लगा और बोला रिजर्व सवारी से जा रहा हूँ। आपको अहरौला छोड़ दूँगा फिर जो लड़का सामान पाया था वो आया और बोला ये सामान आपका है क्या तो मेरे साथ वाले आदमी नें बोला हाँ मेरा है और वो सामान लड़के से ले लिया फिर उसमे से उस लड़के को 500 रु0 इनाम दे दिया तो लड़के नें कहा हमको औऱ चाहिए तो साथ चलनें वाला लड़का बोला चाची चलिये तो हम लोग चलनें लगे तो वो इनाम वाला लड़का भी पीछे पीछे आनें लगा। साथ चलनें वाले आदमीं नें कहा कि लगता है आप अपना सामान निकाल कर बैग में रख लीजिये मेरा दिमाग काम नही कर रहा था मैं अपनी सोनें की चैन दो सोनें की अँगूठी कान का झुमका टप्स और नगद पैसे 4000 रु0 निकाल कर पर्स में रख ली उसी पर्स में रखकर पर्स को शाल में लपेटकर झोला में रख ली तो उसनें कहा कि इसमें से निकालकर बैग में रख लीजिये तो अपनें हाथ से निकालकर बड़े वाले बैग में रखकर बोला आप यहीं रुकिये मैं सवारी लेकर आता हूँ। उसके बाद वो चला गया काफी देर तक नहीं आया तो शंका हुयी तो बेग में देखा तो मेरा सारा जेवर पैसा वाला पर्स था ही नहीं। ये घटना जजी मैदान के तरफ से रोडवेज जानें वाली सड़क पर दीवानी कचहरी के पीछे हुयी है। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 80/24 धारा 420 भादवि दर्ज है। विवेचना प्रचलित है। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 379/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। शनिवारको उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कल्लू डोम उर्फ राजा डोम पुत्र दद्दन डोम निवासी हल्दी वादिलपुर थाना हल्दी जनपद बलिया हाल पता काशीराम आवास कालोनी कंधेरी थाना सराय लखंसी जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष को समय 10.40 बजे प्राइवेट बस स्टैण्ड थाना कोतवाली आजमगढ़ से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । तथा कब्जे से रुपया 2520 नगद व एक बण्डल में अखबारी कागज नोट के आकार की व पीली धातु की अंगुठी बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथी सुनील डोम पुत्र लट्ठू डोम निवासी सुल्तानीपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ व करन डोम पुत्र मोहन डोम निवासी सुल्तानपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ के साथ मिलकर हमलोग इसी तरह लोगों के बहला फुसलाकर चोरी करते हैं, दिनांक 2.2.2024 को हम तीनों नरौली पुल पर खड़े थे कि एक महिला नरौली की तरफ से आयी जिसे हमलोग बहला फुसलाकर दीवानी न्यायालय के पास से अहरौला जाने वाली महिला के बैग से छल करके पर्स चोरी किये थे, जिसमें 4 हजार रूपया, 1 सोने की जंजीर, अंगुठी, झुमका था , चैन सुनील डोम पुत्र लट्ठू डोम तथा अंगुठी व झुमका करन डोम पुत्र मोहन डोम ले लिये थे, मुझे 4000 रूपये नगद मिला था, शेष हिस्सा जेवर बेचने के बाद दोनों मुझे देते, मुझे मिले 4000 रूपयों में से और खर्च हो गये, इतने रूपये ही मेरे पास उसमें से बचे हैं। नकली अंगुठी व नोट के आकार के कटे कागज से हमलोग ग्राहक फँसाने का काम करते हैं।