आजमगढ़:पकड़ा गया अपहरण करने वाले अभियुक्त का सहयोगी
Azamgarh: Accomplice of kidnapping accused arrested
आजमगढ़:कन्धरापुर थाने की पुलिस ने अपहरण करने वाले अभियुक्त का सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया
कि अभियुक्त अशोक कारुष ने वादी की बहन को बहला फुसालकर भगा ले गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 100/2024 धारा 366 भादवि0 बनाम अशोक कारुष पुत्र गोविन्द कारुष ग्रा0 दुबरहन खुर्द थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अमित कुमार पाल द्वारा की जा रही है। दौरान विवेचना प्रकाश में आया कि वादी की बहन को अभियुक्त
1-अशोक कारूष अपने साथियो 2-गोविन्द राम पुत्र लालमन, 3-रेनू पत्नी गोविन्द राम व 4-अमित कारूष पुत्र गोविन्द राम समस्त निवासी दुबहरनखुर्द थाना कन्धरापुर द्वारा षडयन्त्र करके अपहरण कर लिया। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 368/34/120बी भादवि0 की बढोत्तरी की गई, सोमवार को उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा
उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त अमित कारूष पुत्र गोविन्द राम निवासी दुबहरनखुर्द थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को सेहदा अन्डर पास से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार चालान मा0 न्यायालय किया गया।