मऊ:चीनी मिल घोसी के निकलने वाले नाले के गन्दे पानी के खेतों में जाने को संज्ञान ले कर एसडीएम सुमित सिंह ने जीएम को फोन कर दिया निर्देश

मऊ के गौरीडीह गांव में चीनी मिल घोसी से निकले नाले का खेतो में बहता गन्दा पानी।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

मऊ।घोसी।घोसी नगर से सटे पूरब स्थित गौरीडीह गांव के पश्चिमी से चीनी मिल के गंदे पानी के निकासी के लिए गुजरे नाले के केमिकलयुक्त पानी के किसानों के खेत में जाने से फसलों के नुकसान होने से वृहस्पतिवार को पीड़ित किसानो ने आक्रोशित होकर नाले के पास प्रदर्शन करते हुए इसकी जानकारी एसडीएम घोसी सुमित सिंह को फोन कर दिया।जिसको गंभीरता से लेकर एसडीएम ने नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व टीम को गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करने हेतु प्रेषित किया ।जिसे नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक से वार्ता कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया।इस अवसर पर कुछ किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।किसान सहकारी चीनी मिल घोसी एवं आसवनी इकाई घोसी के केमिकलयुक्त पानी के निकासी के लिए पूर्व से एक नाले का निर्माण हुआ है।जो क्षेत्र के धरौली,कैथवाली जमीन कैथवली ,सोमारीडीह होते हुए गौरीडीह,होलीपुर, नवापुरा होते हुए छोटी सरयूनदी में चला जाता है।नाले की समय से सफाई न होने से यह जाम होने के साथ ही ओवरफ्लो कर क्षेत्र के गांवो में खेतों में बहने लगता है।इधर कई दिनों से गौरीडीह गांव में नाला जाम होने से केमिकल युक्त गंदा पानी रिसाव होने के कारण किसानों के खेतों में जाने लगा था ।जिससे किसानों की फसलें सूखने लगी थी।जिसको लेकर किसान उपजिलाधिकारी घोसी सुमित सिंह से फोन से शिकायत किया था जिसको संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व टीम गुरुवार को भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया।जिसे नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा ने किसानों की समस्याओं को सही पाया।जिसपर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक से वार्ता किया तो उन्होंने कर्मचारी भेजकर नाले की साफ सफाई करने के साथ ही खेत में बह रहे पानी को बंद कराया ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार ने कर्मचारियों के साथ ही किसानों को सुझाव दिया कि वे समय समय पर देखते रहे ताकि पुनः खेत में पानी न जाये।साथ ही मिलकर्मचारियी को निर्देश दिया कि वे बराबर नाले की साफसफाई करते रहे।इस अवसर पर कुछ किसानों ने विरोध प्रदर्शन भी किया ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, लेखपाल पंकज चौहान,रुगदी, राजकुमार,मुन्ना ,मुन्नीलाल ,पुरुषोत्तम ,तिलकचंद,धर्मवीर ,नरेश आदि किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button