बदायूॅ:45 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया
रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बदायूॅ:आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व मे कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा शराब बनाने की भट्टी ( उपकरण ) सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनाकं 22/02/2024 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर शम्भू नंगला जाने वाले रास्ते से कच्ची शराब बना रहे अभियुक्त अजयपाल पुत्र भीकम निवासी ग्राम अन्धरऊ थाना दातागंज जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । मौके से अवैध शराब तथा शराब बनाने की भट्टी ( उपकरण ) बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना दातागंज पर मु0अ0सं0 70/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम अजयपाल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।