आजमगढ़:भाजपा जिला महामंत्री का टेवखर गांव में भब्य स्वागत
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टिनगंज -आजमगढ़:दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के टेवखर गांव निवासी युवा भाजपा कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह (डब्लू) को पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा लालगंज जिला भाजपा किसान मोर्चा का महामंत्री बनाए जानें पर सोमवार को टेवखर गांव में भाजपा द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन कर भाजपाजनों नें बारी -बारी से अपने अजीज नेता को बैज लगा, माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवम डायरी भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर अपनें स्वागत से गद -गद पवन कुमार सिंह डब्लू नें कहा कि हम पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का विशेष आभार जताते हैं तथा कहा कि पार्टी ने जो हमें जिम्मेदारी दी है उसका हम तहे दिल से निर्वहन करेंगे । वहीं स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे जर्नलिस्ट बृजेश सिंह ने लालगंज से जिला भाजपा कार्यकारणी में पवन कुमार सिंह को नवनियुक्त होने पर ढेर सारी बधाई देते हुए कहा की बहुत खुशी है की पत्रकारिता जगत में हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पत्रकार जिन्होंने राजनीति में अपना पहला कदम रखा हम सबका स्नेह प्रेम सदैव इनके साथ रहेगा जहां कार्य क्रम की अध्यक्षता जगदम्बा प्रसाद सिंह, संचालन इंद्रपति सेवक नें किया। इस अवसर पर संजय राय,गोरख सिंह, डा.पृथ्वीराज सिंह ,शिवम सिंह,जग प्रसाद सिंह, प्रेम नाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अजय सरोज, इंद्र नाथ सिंह, आकाश प्रताप सिंह , अश्विनी सिंह पहाड़ी आदि लोग उपस्थित थे।