मऊ:तहसील के सभागार में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम से ऊर्जावान हुए युवा
घोसी तहसील सभागार में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रसारण को सुनते एसडीएम सुमित सिंह एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता आदि।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी तहसील के सभागार में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को लेकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 24 के तहत कार्यक्रम मण्डल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें लखनऊ में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम का सीधा लाईव प्रसारण मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त एवं एसडीएम सुमित सिंह की उपस्थिति व्यापारीवर्ग, युवाओंआदि लोगों द्वारा सुना गया। जिसमें जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराने के साथ ही रोजगार निवेश के प्रति जागरुक किया ।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त ने कहाकि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के साथ ही साथ देश के विकास की द्वार खोलने का कार्य किया है।अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना कर अपनी संस्कृति की एक नई पहचान देने के साथ ही पर्यटन को बढ़ाया है ।एसडीएम सुमित सिंह ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में उद्योग धंधों की स्थापना, निवेश को लेकर लोगो को जागरूक करना है।जिससे क्षेत्र में उद्योग की स्थापना के साथ रोजगार के अवसर उत्पन्न हो।युवाओं को रोजगार एवं व्यापार के सुअवसर प्राप्त हो।चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता एवं ब्लाकप्रमुख डा रामकृष्ण यादव ने कहाकि आज जनता को उनके सही दिशा में निवेश करने से विकास को बल मिलेगा। निवेशकों के साथ ही साथ क्षेत्र का विकास होगा। मण्डल अध्यक्ष रविन्द्रनाथ उपाध्याय एवं रामप्यारे प्रजापति ने कहाकि ऐसे कार्यक्रमों से जनता में विकास के प्रति जागरुकता बढ़ेगी।।इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, स्टोनो विपिन कुमार,क्षेत्रीय सदस्य फिरोजतलवार ,ब्लाक प्रमुख डा रामकृष्ण यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्रनाथ उपाध्याय, गिरिजापति राय, जेपी सिंह,नवनीत चौरसिया,व्यापारी नेता लालबिहारी गुप्ता,रामप्यारे प्रजापति,श्रीमती कवलदेवी गिरी, श्रीमती सरोज सिंह, चंद्रशेखर आदि के साथ ही तहसील के कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।