मऊ:पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट का वार्षिकोत्सव फिल्मीहस्तियो,मशूहर हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न

घोसी/चिरैयाकोट।मऊ।पीकेएस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र छात्राएं।राजामुराद अन्य हस्तियों को सम्मानित करते प्रबन्धक परवेज अहमद खान।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/चिरैयाकोट।मऊ। पी के एस पब्लिक स्कूल चिरैयाकोट के प्रांगण में 17 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन प्रबंधक एवं समाजसेवी की देखरेख तथा फिल्मी सितारों के साथ नामीगिरामी शायरों, कवियों की गरिमामयी उपस्थित में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित हजारों श्रोताओं का मनमोह लिया।
वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध सिने स्टार रजामुराद जी तथा बहुचर्चित अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड जी आदि हस्तियों कार्यक्रम को शानदार बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथिगण के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के बाद छात्र/छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत विघ्न विनाशक गणेश जी की वंदना के साथ किया गया। पी.के.एस पब्लिक स्कूल के इस 17 वें वार्षिकोत्सव में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े ही जोश व उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपने रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित होकर कार्यक्रम की मनमोहक व शानदार प्रस्तुति देकर पी.के.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्लावर डांस एलजी के छात्र-छात्राओं द्वारा कार्टून डांस, यू.के.जी– बॉलीवुड डांस ,कक्षा एक– जंगली डांस ,कक्षा 2– स्कूल डांस ,कक्षा 3 –घोस्ट डांस ,कक्षा 4 –वात्सल्य ,कक्षा 5 –पपेट डांस, कक्षा 6 –डांस ऑफ इंडिया, कक्षा 7 –आर्म फोर्सड ,कक्षा 8 –पेट्रियोटिक सॉन्ग ,कक्षा 9– क्लासिकल डुओ डांस आदि अनेक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई।
वही पपेट डांस द्वारा राजस्थानी संस्कृति की सुन्दर झांकी तथा आर्म –फोर्सड के द्वारा भारतीय सैनिकों की बहादुरी का सुन्दर दृश्य प्रस्तुत किया गया।
छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम और उनके द्वारा किए गए अद्भुत प्रदर्शन को देखकर माननीय मुख्य अतिथि रजा मुराद जी ने कहा कि अपने आज तक के जीवन काल में मैं ,ग्रामीण अंचल में पी. के .एस पब्लिक स्कूल जैसा बेहतरीन विद्यालय आज पहली बार देख रहा हूं जिसमें छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर शैक्षिक अध्ययन– अध्यापन का कार्य किया जाता है ।छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए इस अद्भुत प्रदर्शन को देखकर उनकी प्रतिभा का पता लगाया जा सकता है।
वहीं पीकेएस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना सिंह ने छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकगण को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल द्वारा कराए जा रहे प्रत्येक गतिविधि में भाग लेना प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है तथा अभिभावकगण से भी यह विनम्र निवेदन है कि वह अपने बच्चों को विद्यालय की हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित करें जिससे उनका शारीरिक ,बौद्धिक, चारित्रिक विकास के साथ-साथ उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। वही पीकेएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक माननीय श्री परवेजअहमद खान जी के द्वारा विद्यालय प्रांगण में आए हुए समस्त अतिथिगण अभिभावकगण शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया ,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं के शैक्षिक जीवन को सुसज्जित करने के लिए तथा शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले सभी अवसरों को विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहे हैं और आगे भी संकल्पबद्ध रहेंगे ।कार्यक्रम के समापन के बाद विद्यालय पीकेएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को भोजन कराने के बाद उन्हें ससम्मान विदा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button