गाजीपुर:जलालपुर धनी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने 82 की नोटिस चस्पा किया
सुरेश चंद पांडे
दुल्लहपुर/गाजीपुर। जलालपुर धनी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस फोर्स ने हीरालाल गिरी के घर पर धारा 82 का नोटिस चस्पा करते ही गांव में भीड़ लग गई।जलालपुर धनी चौकी प्रभारी गोविंद मौर्य ने बताया कि सन 1996में 3/25आमर्स एक्ट का वांछित अभियुक्त के घर पर 82का नोटिस चस्पा किया गया।