मुम्बई पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्ने छात्रों ने मनाया शिवाजी महाराज की जयंती

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई : चेंबूर वाशी नाका परिसर में जिजामाता नगर के मुंबई पुब्लिक स्कूल (एमपीएस ) में शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम के दौरान भीड़ से एक महिला अभिभावक ने स्टेज पर डांस कर शिक्षकों सहित छात्रों और अन्य अभिभावकों को चौंका दिया। मराठी गाने पर उक्त अभिभावक महिला ने शानदार इंट्री के साथ अनोखे अंदाज में डांस कर नर्सरी से क्लास वन तक शुरू हुए एमपीएस के सीबीएसई कोर्स के नन्हें मुन्ने छात्रों में जोश भर दिया। करीब दो घंटे चले शिवाजी महाराज की जयंती के कार्यक्रम में मासूम छात्रों ने भी अपना जलवा और हुनर दिखाया। महाराज के किले की हु ब हु आकृति को मासूम छात्रों ने कागज और फुट्ठे से बना कर स्कूल के प्रवेश द्वार पर रखा , ताकि आने जाने वालों की नजर पड़े।गौरतलब है कि मनपा द्वारा संचालित मुंबई पुब्लिक स्कूल (एमपीएस ) की शुरुआत उद्धव ठाकरे सरकार में हुई थी। समय के साथ -साथ हर साल एक क्लास बढ़ाया जा रहा है। बताया जाता है कि दिल्ली की तर्ज पर शुरू हुए एमपीएस उससे बहुत बेहतर होता जा रहा है। क्योंकि मनपा द्वारा संचालित इस स्कूल में शिक्षारत छात्रों का सारा खर्च विभाग और राज्य सरकार उठती है। मुंबई सहित उपनगरों मनपा द्वारा संचालित एमपीएस में शिक्षा के साथ -साथ सांस्कृतिक , स्पोर्ट्स, कला व देश और दुनिया से जुड़े विषयों की भी जानकारी दी जाती है।इसी कड़ी में वाशीनाका के जिजामाता नगर में स्थित एमपीएस में शिवाजी महाराज की जयंती शुक्रवार को मनाई गई। इस दिन नर्सरी से क्लास वन तक चलने वाले एमपीएस के कुल 158 नन्हें मुन्ने छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूल व्यवस्थापन समिति के सदस्यों और अभिभावक भी मौजूद थे।इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रीति प्रशांत जाधव और समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका सुप्रिया सिंह , अंजुश्री माने ,पवित्रा जुलपाल और अमृता गजरे आदि मौजूद थीं।नन्हें मुन्ने छात्रों के प्रस्तुति के दौरान महिला अभिभावक काजल अलकुटे ने प्रिंसिपल प्रीति प्रशांत जाधव से इजाजत लेकर स्टेज पर पहुंची और शानदार डांस किया। उनके परफॉर्मेंस को देखकर मासूम छात्रों ने भी जमकर अपना जलवा दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button