आजमगढ़:जल जीवन मिशन के ठेकेदार की मनमानी हरी फसलों को रौंद बिछाई पाईप
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:विकास खंड क्षेत्र मार्टिनगंज के फुलेश गांव में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ने मनमाने ढंग से खेत में खड़ी हरी फसलों को रौंदते हुए 15-16की रात्रि में जल जीवन मिशन के तहत पाईप को बिछा दिया सुबह जब किसान अपनें अपनें खेत की तरफ निगरानी करनें गए तो अपनी हरी फसलों को देखकर दंग रह गए जब ठेकेदार से इस विषय में बात की तो ठेकेदार ने कहा कि हम इसी तरह से काम कराएंगे जो करना है कर लेना ।गांव के किसान धनंजय मिश्रा, मंगल देव मिश्रा, मंटू शर्मा, पारस नाथ मिश्रा, दिनेश मिश्रा, आदित्य प्रसाद मिश्रा, सत्येंद्र अस्थाना, दिनेश अस्थाना, रमेश अस्थाना आदि लोगों ने ठेकेदार के द्वारा पाईप बिछानें में बर्बाद फसल की जांच कर दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें की उच्चाधिकारियों से मांग की है जिससे हम किसानों को न्याय मिल सके।इस विषय में जब खंड विकास अधिकारी मार्टिनगंज से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब न देकर ठेकेदार का नम्बर मांगनें लगे ,सीडीओ से कई बार फोन पर सम्पर्क साधनें की कोशिश की फोन नहीं उठा। किसानों में आक्रोष है।