मऊ:अमरजीत सिंह पीजी कालेज सोनाडीह में स्काउट गाइड प्रशिक्षण का निरीक्षण करती मुख्य अतिथि सुनीता सिंह
अमरजीत सिंह पीजी कालेज सोनाडीह घोसी के प्रांगण में लगे स्काउट गाइड शिविर का निरीक्षण करती मुख्य अतिथि सुनीता सिंह साथ मे संचालक मुलायम यादव।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।घोसी क्षेत्र के सोनाडीह स्थित अमरजीत सिंह शिक्षा स्मारक महिला महाविद्यालय के परिसर में चल रहे डीएलएड 2021-2023 के स्काउट गाइड के पांच दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को मुख्यअतिथि समाजसेविका श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा शिविर के निरीक्षण एवं सलामी के साथ सम्पन्न हुआ ।मुख्यअतिथि श्रीमती सुनीतासिंह ने कहाकि स्काउट गाइड हमें आपसी एकता एवं अनुशासन का सीख देता है।इस शिविर के शिविरार्थियों को चाहिए कि यहा जो भी सीखा है उसका वे समाज एवं देशहित के उपयोग में लावे।यदि आपके जीवन का एक पल भी समाज के कार्य आ जायेगा तो आपका जीवन सफल हो जायेगा। प्रबन्धक संजय सिंह परमार ने कहाकि इस शिविर में सीखें गये अनुभवों को अपने वास्तविक जीवन में उतारें । स्काउट एवं गाइड हमें मुसीबतों में जीना सिखाती है ।इसके साथ ही दूसरों के सुख दुःख में समान रुप से सहभागी बनाती है ।प्रशिक्षक शम्भूनाथ एवं विजय कुमार ने सभी शिविरार्थियों को अनुशासन में रहकर ज्ञान अर्जित करते हुए समाज एवं देशहित में कार्य करना चाहिए। संचालक मुलायम यादव ने शिविर में आये हुए आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संचालक मुलायम यादव, रमेश कुमार, सहायक लीडर ट्रेनर अखिलेश चौहान,रूबी गुप्ता,रानी यादव,सलोनी सिंह, वंदना सिंह, कुमारी पूजा,कुमारी शशिकला ,रमेश कुमार,अश्वनी चौहान ,मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।