आजमगढ़:छोड़ कर अल्लाह का दामन बनगया है बेईमान इसलिए अपनी तबाहियों का ज़िम्मेदार खुद है मुसलमान

मौलाना अब्दुल्ला सालिम कश्मी बिहार

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज ब्लॉक के भावापुर गांव मे 15 फरवरी की शाम एक जलासा का आयोजन किया गया जिसमें जलसे के आयोजक मोहम्मद आजम पूर्व ग्राम प्रधान भावपुर ने जलसे को सफल बनाने के लिए बिहार से मौलाना अब्दुल्ला यादव सालिम चतुर्वेदी को और जौनपुर जिला से मौलाना अहमद को बुलाया था। जलसे मे अपनी तकरीर करते हुए मौलाना सालिम चतुर्वेदी ने कहा किआज भारत में ही नहीं पुरी दुनिया में मुसलमान को टारगेट बनाया जा रहा है। जिसके जिम्मेदार मुसलमान खुद हैं ऐसा नहीं कि मुस्लिम पहली बार टारगेट बनाए जा रहे हैं इसके पहले भी मुसलमानो के ऊपर वलियों के ऊपर शहाबियों के ऊपर पैगंबरों के ऊपर इस्लाम को लेकर एक से बढ़कर एक आफत विपत आई किंतु उस वक्त लोगों का इनाम इतना मजबूत था कि वह एक मर्तबा अपनी रक्षा के लिए हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआ करते थे तो अल्लाह ताला कोई ना कोई रास्ता उनके बचाव के लिए निकल ही देता था। जैसा कि इतिहास गवाह है कभी काबा को लूटने के लिए अबरहा बादशाह की लश्कर कूच कर दी जिसे देखकर अल्लाह वाले घबरा गए मगर जब उन लोगों नेअपनी और काबा की हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआ किया तो अल्लाह ताला ने अबाबिल पक्षी की लश्कर भेज कर अब्राहा बादशाह की फौज को चकाना चूर कर दिया। जिसकी सबसे बड़ी वजह थी कि उस वक्त लोगों के इनाम मजबूत थे लोग अल्लाह की डोरी को मजबूती से पकड़े थे किंतु आज का मुसलमान अपना ईमान खोचुका है मक्कारी बेईमानी और जेनाकारी में मसरूफ है। नमाज को छोड़कर कुरान को छोड़कर अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते को छोड़कर खुद अपने बनाए हुए रास्ते पर चल रहा हैऔर लोगों को चलाने का प्रयास कर रहा है जिससे न तो कामयाब हो पा रहा है और नाही अपने आने वाली पीढियां को कामयाब कर पाएगा। कामयाबी हासिल करने के लिएसबसे पहले हर मुसलमान को अपना इनाम पक्का करना होगा शिक्षित बनना होगा क्वालिफाइड बनना होगा जानकार बनना होगा सभी और अच्छे धर्म का सम्मान करना होगा कुछ बोलने से पहले उसे सोचना होगा कि जो बात बोलने जारमहे है कहीं से किसी को ठेस तो नहीं पहुंचेगी और उस बात से कहीं हमारे देश पर आच तो नहीं आएगी इसलिए सारी बातें दीन इस्लाम के दायरे के अंदर रहकर करना होगा।और साथ ही साथ देश की मजबूती के लिए देश में बने हुए संविधान को फॉलो करना होगा अगर कोई गलत कर रहा है तो उसका जवाब संविधान के एक्ट के तहत दीजिए ना की उससे डरिए । और ना तो डरके भागिए क्योंकि संविधान सबको बराबर का हक देता है इसलिए अगर कोई आपको बरगला रहा है झूठा इतिहास पढ़ारहा है और झूठी जानकारी दे रहा है तो आप पढ़े-लिखे रहेंगे तभी उसको सही जानकारी दे पाएंगे। वरना लोग आपको झूठी जानकारी देकरधर्म बाद बिरादरी वाद और जातिवाद के नाम पर लड़ा कर राजनीति करते रहेंगे और आप लोग बर्बाद होते रहेंगे। उन्होंने औरंगज़ेबके नाम पर कहा कि लोग कहते हैं कि औरंगज़ेबहत्यारा था कातिल था हिंदू विरोधी था ऐसा कहने वाले शायद सही इतिहास नहीं पढे हैं। जिस दिन वह लोग सही इतिहास पढ़ लेंगे और जिस दिन सच्चाई जान जाएंगे उस दिन उन की बोलती बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब ही ऐसा बादशाह था जो काशी की माथुरा आदि जगहों की मंदिरो को बनवाया और इसके अलावा भी उन्होंने हिंदू समाज का सम्मान किया सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए मंदिर बनवाया है ना की मंदिरों को तोड़ा है कुछलोग औरंगज़ेबके बारे में गलतफहमियां फैलाकर एक दूसरे संप्रदाय को आपस में लड़ा कर राजनीति की रोटी सेकना चाहते हैं लेकिन हम सभी लोगों से कह रहे हैं कि चाहे वह हिंदू भाई हो या मुस्लिम भाई आप शिक्षित बनिए अपने बच्चों को पढ़ाइए आप दुनिया के हर धर्म की जानकारी रखिए आप लोग हर धर्म को पढ़िए जिससे कोई आपको झूठी जानकारी दे तो आप उसका मुंह तोड़ जवाब दे सकें उन्होंने तीन तलाक पर मुसलमान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा की आज जो तलाक के ऊपरभारत में संविधान बने यह इस पर बवाल मचा उसका जिम्मेदार मुसलमान है ।तीन तलाक कभी गलत नहीं था न है न होगा । लेकिन तलाक देने वालों का तरीका गलत है क्योंकि तीन तलाक कभी एक साथ में नहीं दिया जाता उसमे काफी अंतराल रखे गए हैं लेकिन आप एक ही बार में तलाक तलाक बोलकर तलाक जैसे पाबंदियां को बदनाम कर दिए हैं तो कमसे कम आप कुरान के हवाले से नहीं समझ पाए तो अब नया कानून बना है उसकी हवाले से समझिए इसकी जिम्मेदार मुसलमान खुद हैं लोग हैंजो एक मर्तबा में ही अपनी बीवी को तीन तलाक दे देते है इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा जलसे की सादारत मौलाना ताहिर मदनी ने किया संचालन मौलाना कामिल शेखूपुर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button