आजमगढ़:पी0एम0श्री कम्पोजिट विद्यालय पुष्पनगर का वार्षिकोत्सव एवम अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न
रिपोर्ट: शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:शिक्षा क्षेत्र फूलपुर क्षेत्रांतर्गत पी0एम0श्री कम्पोजिट विद्यालय पुष्पनगर का वार्षिकोत्सव एवम अभिभावक सम्मेलन गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में बड़े ही धूमधाम एवम हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार मार्टिनगंज राजू कुमार एवम विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार तथा डायट मेंटर अरविंद कुमार मौर्य एवम कार्य क्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवम उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद कार्य क्रम में आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों तथा अन्य अतिथियों का श्याम सेवक चौहान प्र0प्रधानाध्यापक ने बैज लगाकर स्वागत किया गया कार्य क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, डीजे डांस, प्रहसन, लघुनाटिका, होली गीत कौवाली आदि की मनमोहक प्रस्तुतियों ने कार्य क्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्य क्रम के आयोजक समस्त प्रधानाध्यापक थे। कार्य क्रम का संचालन विकास मिश्रा ने किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश के प्रधानाचार्य आलोक शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,जेसीआई फूलपुर धीरज मिश्रा, राम मिलन चौहान, कृष्ण चंद चौधरी, राज कुमार यादव, लक्ष्मीशंकर यादव ,सैयद हसन अख्तर, दुर्गेश मिश्र, दीपक राजभर आदि लोग उपस्थित थे।