आजमगढ़:विपक्ष पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

रिपोर्ट:शिवम सिंह

मार्टीनगंज-आजमगढ़:भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधान सभा मिलन समारोह/ सदस्यता कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी दीदारगंज विधानसभा द्वारा मार्टिनगंज के वी इंटर कालेज में विधान सभा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें भाजपा व मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा में विश्वास जताया, और सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पुर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा मौजूद रहे।और पुर्व मंत्री ने सभी दुसरे दलो से आये हुये कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई और कहा की सभी लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के किये गये जनहित कार्यों से प्रभावित होकर आज भाजपा की सदस्यता ली और आने वाले समय मे और भारी संख्या मे लोग भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट हित मे प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के विजन को आगे बडाने का काम करेंगे भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में मुख्य रूप से नूर ए आलम, रफीउद्दीन खान, रामचरण यादव, रिंकू यादव, कामरान अली, जावेद, कंचन यादव, रामब्रृज यादव, अरशद खा, सुरेंद्र राजभर, अरविंद गौतम, करारे हसन आदि रहे।इस मौके पर जिला मंत्री संचिता चौहान, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, मार्टीनगंज मंडल अध्यक्ष विकास राय, बिधानसभा संयोजक भानु गुप्ता, विनीत जायसवाल, पुर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह, सुरेश राजभर, जिलेदार मौर्य, अहमद हसन उर्फ लल्ला भाई, मनोज गुप्ता, भागीरथी प्रजापति, अजीत गौतम, अनिल कनौजिया, मोनू मिश्रा, कमल सिंह, विजय शंकर, विकास सिंह, हृदय गुप्ता, रामनारायण पाल, सत्येंद्र चौहान, पारस मौर्य आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button