गाजीपुर:तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत महिला समेत 4 हुए घायल
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर:मनिहारी। बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा के प्राइमरी पाठशाला के पास दुल्लहपुर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहीअनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल और कार में मारी टक्कर कार चालक की मौके पर हुई मौत। कर सवार कर्मवीर वीर सिंह उर्फ राहुल 35 वर्ष निवासी दार्चित जिला चंदौली के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया वहीं इस हादसे में कर में सवार तीन लोग बाल बाल बच्चे ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार राम प्रताप 50 वर्ष निवासी अकबरपुर जनपद मऊ अपनी पत्नी संग सीमा देवी के साथ किसी काम से गाजीपुर से अपने घर की ओर जा रहे थे इस दुर्घटना में महिला की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया कार सवार युवा सिल्क प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी है इस मौके पर बिरनो थाना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी हालत को देखते में लगे हैं इसमें कई लोगों को गंभीर चोटे आई है । मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है और अभी मृतक के परिजनों के तरफ से कोई भी तहरी नहीं मिला है और ट्रक समेत ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया है।