अमरावती जिले के अचलपूरअनवरपुरा हीरापुरे की पानी समस्या तुरंत हल करें पत्रकार फिरोज खान का मुख्यअधिकारी को निवेदन
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(अचलपुर )
अचलपुर शहर के अनवरपुरा हीरापुरा परिसर में पानी की समस्या तुरंत हल करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान शकील शाह सहित परिसर्वासियों द्वारा की गई है बताया गया है कि अनवरपुरा परिसर में ग्रीष्मकल लगते ही हर साल पानी की समस्या बढ़ जाती है इस परिसर में नई पाइपलाइन बिछाई जाने का प्रस्ताव लगभग पास हो चुका है लेकिन अभी तक यह काम चालू नहीं किए जाने के कारण निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान शकील शाह द्वारा मुख्य अधिकारी अचलपुर इनको 10 दिनों के भीतर काम चालू करवाने का निवेदन दिया गया है अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है अचलपुर शहर में अमृत योजना आने के बाद समझा जा रहा था कि सभी को पानी उपलब्ध होगा तथा किसी को भी कोई समस्या नहीं होगी लेकिन अमृत योजना के लागू होने के बावजूद भी अचलपुर में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है खासकर हीरापुरा अनवरपुरा परिसर के टेकरी वाले भाग में पानी नहीं पहुंच पा रहा जिसके कारण महिला पुरुष व सभी लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान वह शकील शाह द्वारा मुख्य अधिकारी को निवेदन दिया गया इस समय फरजाना लुकमान शाह जुबेदा इसराइल शाह रुखसाना रऊफ शाह, प्रमोद शेरकार ,सविता प्रकाश राव पारवे,देवका बाई कुरेकर सौ इंद्र कला कुरेकर रिजवाना आरिफ शाह, सैयद इसराइल सैयद इस्माईल, सौ वर्षा पाखरे, कल्पना गवई, शेख रफीक शेख बशीर शेख महेमुद शेख बुरहान उपस्थित थे।