अधिवक्ताओं के आंदोलन को पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने दिया धार। 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

 

देवरिया देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ 22 दिनों से चल रहे अधिवक्ताओं के आंदोलन को अपना समर्थन देकर आंदोलन को धार दे दिया है पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर जो वर्तमान में आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ,। उन्होंने देवरिया के अधिकार वक्ताओं से मिलकर अधिवक्ताओं के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए कहा कि ऐसे जिलाधिकारी को , देवरिया जेंसी पवन भूमि पर आने से पहले विस्तृत जानकारी कर लेनी चाहिए थी यहां की अधिवक्तागण बहुत अच्छे हैं हमने भी देवरिया में रहकर के अपने कार्य का र्निवहन किया है । लेकिन मेरे कार्यकाल में सभी अधिवक्ताओं ने कोई आंदोलन नहीं किया। अधिवक्ताओं द्वारा तथ्य एवं प्रमाण के साथ जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा एससी एसटी की जमीन में रिश्वत लेकर बिक्री की अनुमति शस्त्र के लाइसेंस के लिए पैसे लेने की बात रखी । पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि ऐसे में सरकार को डीएम को यहां से हटा देना चाहिए आगे उन्होंने कहा कि यहां आकर इस बात का भी पता चला है कि अपने आवास पर नंगा तार लगा रखा है और वहां डेंजर जोन लिखा हुआ है इस तरह का पूरे हिंदुस्तान में इकलौता नमूना है जहां डीएम ने अपने आवास के चारों तरफ नंगा तार बिछा रखा हो पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने देवरिया के एसपी सेबी मुलाकात की और राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के वायरल हो रहा है ऑडियो के संबंध में भी जानकारी ली। एसपी देवरिया ने बताया कि वीडियो वायरल का फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button