भदोही:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत
तहसीलदार ने सहायता राशि दिलाने का दिया परिजनों को आश्वासन
रिपोर्ट: अशरफ संजरी
भदोही। आकाशीय बिजली गिरने से चौरी थाना क्षेत्र के दानूपट्टी तहसील भदोही के 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। तहसीलदार भदोही संजय कुमार राजस्व कर्मियों के साथ मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
उक्त गांव निवासी डाक्टर बनवासी पुत्र श्यामलाल अपने माता-पिता के साथ गांव में पेड़ से पत्ते तोड़ रहे थे। इस दौरान बारिश होने व अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वे उसकी चपेट में आ जाने से किशोर बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में परिजनो द्वारा उसे चौरी में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मगर हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सीएचसी के चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौके पर उपस्थित राजस्व व पुलिस टीम द्वारा शव का पंचनामा कराया गया। अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भदोही एवं जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश के क्रम में शोकाकुल परिवार को दैवीय आपदा के अंतर्गत देय धनराशि के लिए तहसीलदार भदोही द्वारा नियमानुसार कार्रवाई जा रही है।