अमरावती:अचलपुर तालुका खरीदी बिक्री संस्था चुनाव नतीजे में आमदार बच्चु कडु के समता पँनल को मिली बड़ी विजेता

अचलपुर कूषि उत्पन्न बाजार समिति में हुआ चुनाव

 

अचलपुर, संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,

12 फरवरी के दिन चुनाव में 17 संचालक उम्मीदवार में से 12 संचालक शमता पँनल के और पांच संचालक पद सहकार पँनल के उम्मीदवार विजय हुए हैं

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर,
अमरावती जिले की चार खरीदी बिक्री सहकारी संस्था के चुनाव परिणाम सोमवार को घोषित हुए इसमें स्थानीय राजनीति के दिग्गजों ने सरकार क्षेत्र के चुनाव में भी अपने निर्वाचन क्षेत्र की खरीदी बिक्री संस्था पर अपना वर्चस्व कायम रखा, अमरावती सहकार संस्था का नतीजा रविवार को ही घोषित हो गया था वही अचलपुर खरीदी विक्री संघ पर विधायक बच्चों का तुषार व मूर्ति खरीदी बिक्री संस्था के चुनाव में विधायक यशोमती ठाकुर व पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, तथा वरुड सहकारी संस्था के चुनाव में विक्रम ठाकरे, व सांसद डॉअनिल बोंडे के नेतृत्ववाले पैनल ने जबर्दस्त जीत हासिल की है सोमवार को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा उम्मीदवारों के समर्थकों ने जबरदस्त जल्लोष भी किया, बता दे की अचलपुर में समता पैनल ने जीत हासिल की अचलपुर में विधायक बच्चु कडु ,अजय टवलारकर, व अजय उभाड़ के नेतृत्व वाले समता पैनल ने 12 सीटो पर जीतकर सत्ता हासिल की वहीं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख के सहकार पैनल में मात्र पांच सीटों पर जीत हासिल की 12 फरवरी को अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर के मिर्ची गोदाम में मतगणना प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें समता पैनल के 12 उम्मीदवार विजय हुए और सहकार पैनल के पांच उम्मीदवारों ने जीत हासिल की , उम्मीदवारों में नंदा संजय चारोडे, श्रीकांत चराटे, प्रभुदास ठाकरे ,जसवंत सिंह तरवले, निशिकांत तायडे ,गजानन बनईत,विलास बोंडे, पूनम मेतकर ,दीपक पाटील, विकास अतकरें ,बालासाहब उभाड , अमेंद्र वर्मा, अशोक ठाकरे, विक्रांत पाटील ,माया अतकरे, रेखा चित्रकार आदि का समावेश है मतगणना परिसर में पोलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button