आजमगढ़:सीआरो के आदेश का झूठा हवाला देकर दबंग कर रहा घूर गड्ढे में अवैध कब्जा
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र देवापुर निवाशी राम दुलारे पुत्र स्वा.रामदास ने गत दिवस पहले मार्टिनगंज एसडीएम को लिखित प्राथना पत्र देते हुए बताया की हमारे गांव निवाशी श्यामलाल पुत्र शिवदास, अमित,विपिन,नौनिश पुत्रगण श्यामलाल,चमेली पत्नी श्यामलाल द्वारा हमारे घूर गड्ढे में जबरन कब्जा किया जा रहा है जिस प्राथना पत्र पर लेखपाल ने कहा की विवादित जमीन पर प्रार्थी रामदुलारे द्वारा आबादी वर्ग 6 की भूमि को सदियों से घूर गढ्ढा के तौर उपयोग करने की रिपोर्ट दी।जिसे लेकर रामदुलारे थाना दिवस में पहुंचा जहां जन सुनवाई कर रहे मुख्य राजस्व अधिकारी ने दोनो पक्षों को शांति भंग में पाबंद करने को कहा।जिसपर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पांडे ने दोनो को धारा 151 में पाबंद किया जिसके बाद भी प्रतिवादी श्यामलाल द्वारा सीआरो आदेश का हवाला देकर घूर गड्ढे में लगातार जबरन कब्जा किया जा रहा हैं। वहीं जब इस संबंध में आजमगढ़ मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा की दिनांक 10 फरवरी को समाधान दिवस पर हमारे समक्ष रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने का शिकायत आया था जिसपर हमने रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने वालों को शांति भंग पाबंद करने को कहा था और घूर गड्ढे में कब्जा करने या मिट्टी पाटने हेतु हमने कोई आदेश निर्देश नही किया यदि हमारा नाम लेकर कोई अवैध कार्य कर रहा है उसपर कार्यवायी होगी। वहीं पीड़ित रामदुलारे ने स्थानीय पत्रकारों के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से हो रहे अपने घूर गड्ढे में जबरन कब्जे को रूकवाने की गुहार लगाई।