अमरावती:अचलपुर पोलिस स्टेशन में आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की सभा का आयोजन

थानेदार प्रदीप सिरस्कार ने अमन और शांति के साथ अपने-अपनेआगामी त्यौहारों को मनाने का संदेश दिया

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट,

अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
(अचलपुर)
दिनांक १० फरवरी २०२४ को अचलपुर पुलिस स्टेशन में आगामी त्यौहारों को लेकर शांतता समिति की सभा का आयोजन किया गया इस सभा में अचलपुर पुलिस स्टेशन के नवनियुक्त थानेदार प्रदीप सिरस्कर ने अपना पदभार संभाला और शांतता समिति की सभा का आयोजन किया आयोजन में पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी राहुल जावंजाळ, सिद्धार्थ वानखडे, पुरुषोत्तम बवनेर, अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ,अचलपुर माजी नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद रफीक सेठ,राजू भाऊ खोलापुरे, मोहम्मद सईद मौलाना, अजीज खान, मस्तान कुरैशी, आदिल शहेरयार , रवि वानखडे अचलपुर राजवीर संघटना, ,अचलपुर हेल्पलाइन, के सदस्य व कार्यकर्ता, अमन ग्रुप अचलपुर के पदाधिकारी व सदस्य कार्यकर्ता वह शहर के सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार बंधु समेत गणमान्य नागरिक, शांतता समिति की सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित थे, थानेदार ने सभा के आयोजन में सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कहा मैं बहुत सीधा हूं यदि अगर किसी ने किसी प्रकार की कोई भी गलत घटना को अंजाम देने की कोशिश की तो मैं उसे छोड़ूंगा नहीं शहर में शांति व्यवस्था बरकरार रहे यदि अगर कोई किसी भी प्रकार की बाधा निर्माण करता है तो उसके विरोध सख्त कार्रवाई करूंगा कहा कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे कानून व सुव्यवस्था बरकरार रखें नियमों का पालन करें, और पोलिस प्रशासन का सहाकार्य करें इस प्रकार की बात उन्होंने शांतता समिति के सभा के आयोजन में की है, और अचलपुर शहर के सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनायें जाने की अपील कीl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button