बुरहानपुर:गांव चलो अभियान ” को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के ग्राम शेखापुर में आज भाजपा जिला सदस्य अशोक पटेल एवं मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई । इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला सदस्य अशोक पटेल ने कहा कि गांव चलो अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज झाबुआ में जो कार्यक्रम हो रहा है उसी कार्यकर्म के उपल्क्ष में ग्राम शेखापुर में पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया एवं प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाकर योजनाओं से अवगत भी करा रहे है ।
वही मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर ने कहा की गांव चलो अभियान अंतर्गत भाजपा संस्थापक प. दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि का कार्यक्रम कर, पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाग लेकर पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में भाजपा जिला सदस्य अशोक पटेल , भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश सातारकर, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर गौतम , भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश रायलीवाला , चेतन सातारकर , सुनील कारंजकर,विवेक सोनी , सतीश प्रजापति , शुभम रायलीवाला , कडू खंडेराव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।