आजमगढ़:फाइलेरिया की बचाव और रोक थाम के लिए घर-घर पहुंचेंगे स्वास्थ्य कर्मी
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:फाइलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत सैकड़ों विद्यालयों में बच्चों को खिलाई गई निशुल्क दवा केंद्र सरकार ने ठाना है फाइलेरिया मुक्त भारत बनाना है।फाइलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मोहनलाल व उनकी टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले करीब 132 विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को फाइलेरिया से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई एवं दवा खिलाया गया वही पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मोहनलाल ने बताया कि आज इसका कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौला में लगा है और इसके अतिरिक्त क्षेत्र के करीब 132 विद्यालय में मेरे और मेरे टीम के द्वारा फाइलेरिया की जानकारी दी गई वह विद्यार्थी और शिक्षकों को दवा खिलाई गई और हमारा लक्ष्य है कि आज से लेकर के 28 फरवरी तक डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मलेरिया की जानकारी दी जाएगी वह परिवार में उपस्थित सभी सदस्यों को फाइलेरिया के दवा खिलाई जाएगी ताकि फाइलेरिया जैसी बीमारियों से लोगों को बचाया जा हो सके और इसकी रोकथाम की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी जाए उन्होंने कहा कि आम जनमानस को रोगों से मुक्त करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है ।।