पीडीएस मामला : बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

PDS case: Bengal government submits report to Calcutta High Court

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंपी।

 

 

 

 

कोलकाता, 13 मई । पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंपी।

 

 

 

 

न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता को सौंपी गई रिपोर्ट में राज्य सरकार ने कहा कि मामले में अब तक 87 शिकायतें दर्ज की गई हैं और 50 मामलों में आरोप पत्र दायर किया गया है।

 

 

 

न्यायमूर्ति सेनगुप्ता ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को 17 जून तक राज्य सरकार की रिपोर्ट पर अपना विचार बताने को कहा है।

 

 

 

अब इस मामले पर 24 जून को सुनवाई होगी।

 

 

 

 

ईडी ने हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट में शिकायत की थी कि बार-बार कहने के बावजूद, राज्य सरकार ने मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर उसके सवालों का जवाब नहीं दिया।

 

 

 

 

ईडी की शिकायत के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पेश करने को कहा था।

 

 

 

आखिरकार सोमवार को राज्य सरकार ने कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी।

Related Articles

Back to top button