फांसी लगाकर अधेड़ किया खुदकुशी
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव में एक व्यक्ति ने चूल्हे से फांसी लगाकर के खुदकुशी कर ली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम भेज दियास्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरहा का निवासी जोगिंदर राय (उम्र 40 वर्ष)पुत्र संतोष मफलर के सहारे चूल्हे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।घर पर कोई नहीं था ।गांव वालों का कहना है कि 2 दिन पूर्व से कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही थी संदेह होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दिया वहीं पत्नी और एक लड़का गुजरात गए हुए थे मृतक इन दिनों अकेले घर पर रहता था ।एक पुत्र लगभग 6 महीने पहले जहर खाने से मौत हुई थी।