देवरिया:दलित-मुस्लिम व पिछड़े समाज की सच्ची हितैषी कांग्रेस -नईम प्रधान अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने लोगों के बीच बांटे पर्चे

चित्र परिचय - कौड़िया जयराम में लोगों के बीच पर्चा बाटते कांग्रेसी व नवलपुर में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नईम प्रधान

सलेमपुर/देवरिया। आज तक दलित, मुस्लिम व पिछड़े समाज का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस ने ही किया है। इस समाज की सच्ची हितैषी कांग्रेस है।उक्त बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नईम प्रधान ने क्षेत्र के कौड़िया जयराम ,नवलपुर ,लार रोड सहित विभिन्न गांवों में टारगेट 41 अभियान के तहत लोगों के बीच सम्पर्क कर पर्चे बांटने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत व दलित 21 प्रतिशत हैं अगर यह वर्ग कांग्रेस के साथ हो जाए तो भाजपा का सफाया तय है।अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन बदरे आलम ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आज दबे कुचले व अल्पसंख्यक वर्ग को आगे आना होगा। महंगाई, बेरोजगारी दूर करने में भाजपा बुरी तरह से विफल साबित हुई है।अब जरूरत है कांग्रेस की सरकार बनाने की।कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव आसिम खान,दीनदयाल प्रसाद,डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, वशिष्ठ मोदनवाल, संजय गुप्ता,डॉ याहिया अंजुम, सुच्चन खान,एम ए खान,प्रेमलाल भारती,सत्यम पांडेय, दहारी प्रसाद,राशिद,शमशुल आजम, परमानन्द प्रसाद,शाद खान, मारुख खान,इलियास अंसारी, जावेद अंसारी, अमन खान,उमेर खान,आजाद अहमद,जिलाल अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button