Azamgarh news:आमने-सामने बस व ट्रक की भिड़ंत में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त,बस में ही फसा ड्राइवर क्रेन से खींच कर निकाला गया
जोरदार टक्कर में ड्राइवर सहित दो गंभीर घायल
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:आज सुबह गोरखपुर से आजमगढ़ के लिए जाने वाली रोडवेज बस संख्या यूपी 5 0डीटी 7101 को चालक राकेश गौड़ पुत्र भूलन गोड़ बस लेकर जैसे ही सुबह 4:15 पर अशरफपुर पुलिया पर पहुंचे आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ आते हुए ट्रक यूपी 63ए एच 4358 चालक राजेश कुमार बहुत ही तेज गति से ट्रक चलाते हुए आया और पुल पर ही आमने-सामने बस और ट्रक की टक्कर जोरदार हुई इस चक्कर में रोडवेज बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर उसी में फंस गयाl घटना की सूचना जीयनपुर कोतवाली को तत्काल दी गई सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे अपने हमराहीयों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन बुलवाकर ड्राइवर को बस से खींचकर निकलवाया गया इस जोरदार टक्कर में ड्राइवर और एक यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया हैl अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बस परिचालक सुमंत सिंह पुत्र बृजपाल सिंह महुआ थाना जहानागंज ने लिखित दिया है कि ट्रक ड्राइवर बहुत ही तीव्र गति से ट्रक चलाते हुए आया और बस में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।