मुंबई:अवैध साहूकारी पर अकोला में बड़ी कार्रवाई,अवैध साहूकार हुए भूमिगत
महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद
अकोला- अकोला में दिन-ब-दिन बढती अवैध साहूकारी यह चिंता का विषय बनी हुई थी। जिसमें भोले वाले लोग फसते नजर आ रहे थे। सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार, इसके संबंध में लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी।डीडीआर विभागीय जिला निबंधक विभाग अमरावती द्वारा इस प्रकार 1 दिन में की गई अलग-अलग ठिकानों में कार्रवाई से शहर में हलचल मच गई है। अवैध साहूकारी के धंधे करने वाले भूमिगत होते हुए नजर आ रहे हैं।
शहर में एक ही समय अवैध साहूकारों पर की गई है संयुक्त कार्रवाई से हलचल मच गई है। सुबह 7:00 बजे से लगातार मिल रही शिकायतो के बाद अवेध साहूकारी को लेकर विभागीय जिला निबंध ने अकोला में पथक बनाकर दस्तों के माध्यम से छापेमारी की गई। अवैध साहूकारों को भनक लगते ही उनकी भूमिगत होने की जानकारी प्राप्त हुई है अकोला के गौरक्षण रोड पर स्थित मानधने अस्पताल तथा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स विक्रेता मनोहर कृपलानी के सिंधी कैंप स्थित घर पर तथा जय हिंद चौक के पप्पू वानखेड़े के एम एम ज्वेलर्स में छापेमारी कार्रवाई चल रही है इसके बाद साहूकारों में हड़कंप मच गया है ज्यादातर अवैध साहूकारों द्वारा अपनी दुकानों को बंद करके रफुचक्कर होने की भी चर्चाएं चल रही है। जिसे देखकर लग रहा है कि अवैध साहूकार भूमिगत हो गए हैं।