उफ़नाई बेसों नदी में नहाने गए दो लड़के में एक की डूबने से मौत,दूसरा अस्पताल में भर्ती, 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

शादियाबाद गाजीपुर।खबर गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के बेसों नदी के पुल पर दो लड़के स्नान व नदी में लंबी-लंबी छलांग लगा रहे थे। इसी वक्त बेसों नदी के पानी की जलस्तर में दोनों लडके डूबने लगे मौके पर उपस्थित लोगों में चीख पुकार होने लगी ।जिसमे उपस्थित कुछ लोगों ने पास में ही रखे डंडे से सहारा दे कर बचा लिया और बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए जब की दूसरे को भी बचाने की भरपूर कोशिश किया लेकिन गहरा पानी कोने की वजह से पानी में ही डूब गया जिससे उसकी मृत हो गई।

 

सूत्र ग्रामीणों ने बताया की ये पिकप गाड़ी पे 3 लोग आए थे गाड़ी पे केले का पत्ता लदा था उसी को उतार कर पिकप गाड़ी की धुलाई करने के बाद ये दोनो पुल से कूद कर नहाने लगे जिसमे सिधार गाँव निवासी 19 वर्षीय चंचल राम की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।मृतक दो भाई चार बहनो में 2 बहन और एक भाई की शादी हो चुकी है जब की मृतक से छोटी 2 बहनों की शादी अभी नही हुई थी।जिसमे मृतक सबसे छोटा था। जो टेंट हाउस में काम कर के घर का खर्च चलता था।जबकि खतीबपुर निवासी मुस्कान शाह 18 वर्ष कों अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

 

परिजन को जब सूचना मिली तो रोते बिलखते नदी के पास पहुंच गए। शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने पहुंच कर परिजनों कों ढाढ़स बधाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।लोगों ने बताया कि बेसों नदी का जलस्तर काफ़ी बढ़ा है। आज से 4 साल पहले भी दो लड़कों की उसी जगह डूबने से मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button