मुंबई:घाटकोपर ( पूर्व) के पीवीजी कॉलेज का वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई। घाटकोपर पूर्व के पुणे विद्यार्थी गृह, कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी का वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन गत दिनों हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, संगीत, रंगोली, सांस्कृतिक नृत्य और राजकिय धुनों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 380 छात्रों को कॉलेज प्रबंधन के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि पीवीजी संस्था की परंपरा के अनुसार, हर साल एक विशिष्ट विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम पुणे विद्यार्थी गृह परिसर में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
गौरतलब है कि पुरस्कार वितरण समारोह का आगाज विशिष्ट अतिथि के हांथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शाह एवं एंकर कच्छी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. भावेश पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुणे विद्यार्थी गृह के संचालक सुनील रेडेकर उपस्थित थे। इस अवसर पर राजेंद्र बोऱ्हाडे, कार्याध्यक्ष पुणे विद्यार्थी गृह , दिनेश मिसाल , कुलसचिव पुणे विद्यार्थी गृह , मुकुंद देशमुख , समन्वयक कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. जी. कुलकर्णी, पूर्व सचिव दौडकर , पालक प्रतिनिधी सौ. सुचिता गमरे आदि गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक भाषण दिया और उनकी प्रस्तुत कला की सराहना की। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक, कविता, एकल जैसे कई प्रकार से कला प्रस्तुत किये। वर्ष के दौरान विभिन्न विषयों और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 380 छात्रों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार, पदक और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए. के. पाठक ने कहा कि छात्रों के कलात्मक गुणों को निखारने और उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए कॉलेज हमेशा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और उन्होंने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों, छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।