माधुरी दीक्षित ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कहा- ‘मेरे दिल का हाल है लाल’
Madhuri Dixit shared beautiful pictures, said- 'Mere dil ka hal hai lal'
मुंबई: अभिनेत्री माधुरी ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। “भुल भूलैया 3” अभिनेत्री ने लाल रंग की आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एवरग्रीन अभिनेत्री कमाल की लग रही हैं। अभिनेत्री ने शानदार कैप्शन भी दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चटक लाल रंग की आउटफिट में अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर अभिनेत्री ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। “धक धक गर्ल” ने लिखा “लाल मेरे दिल का हाल”। इसके साथ ही अभिनेत्री ने हैशटैग के साथ आगे लिखा शनिवार, फोटो ऑफ दी डे, प्रमोशंस।
शेयर की गई तस्वीरों में माधुरी चटक लाल रंग का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। तस्वीरों में माधुरी खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं।
“भूल भुलैया 3” स्टार माधुरी दीक्षित की ताजा तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा “ओएमजी”, एक अन्य ने लिखा “क्या बात है”। वहीं, दूसरे ने लिखा “आप इतनी खूबसूरत क्यों हैं।”
माधुरी दीक्षित की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भूल भुलैया’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म में अभिनेत्री मंजुलिका के किरदार के रूप में दर्शकों के सामने आई हैं।
इससे पहले माधुरी दीक्षित ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि “भूल भुलैया 3″ के साथ डरावनी भूमिका में वह दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं। माधुरी ने कहा,”उन्हें यह बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि वह पहले की तुलना में कुछ अलग कर रही हैं।”
अभिनेत्री ने बताया “मैं हॉरर फिल्में ज्यादा नहीं देखती, मैं डर जाती हूं, लेकिन मैं इन फिल्मों की दीवानी रही हूं। मुझे लगता है कि यह मेरी एक नई शुरुआत है। मैंने पहले कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है।“ माधुरी “भूल भुलैया” की तीसरी किस्त में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी के साथ अहम रोल में हैं। दो दिन पहले रिलीज हुई अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म “भूल भुलैया 3” में राजपाल यादव, संजय मिश्रा भी अहम रोल में हैं।