अकोला न्यूज:अकोट शहर पुलिस की धड़क कार्रवाई दो देसी कट्टों के साथ 9 जिंदा कारतूस जप्त..आरोपी शुभम लोनकर ने लॉरेंस बिश्नोई एवं उसके भाई से की थी वीडियो कॉलिंग में बात

महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद

एस पी बच्चन सिंह ने दी जानकारी अकोट पुलिस की कारवाई

अकोला- अकोट पुलिस उप निरीक्षक राजेश डी जवरे डीबी पथक के साथ पुलिस थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहे थे उन्हें मिली गोपनीय जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति यह अकोट से अकोला मार्ग पर अकोला नाके में पुल के नीचे केसरी रंग की पल्सर दोपहिया वाहन के साथ खड़े हैं उनके पास देसी कट्टे (अग्निशस्त्र ) है जिसके आधार पर संबंधित व्यक्तियों के पास जाकर उनकी जांच की गई तो उनके पास से एक खाली मैगजीन मिली उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने कुएं में फेक हुए दो देसी कट्टे एवं 9 जिंदा राउंड वीर एकलव्य आपातकालीन पथक की मदद से पंचों के सामने कुएं से निकलकर आरोपी अजय तुलाराम देठे 27 वर्षीय निवासी धोबीपुरा अकोट, प्रफुल्ल विनायक चौहान 25 वर्षीय अडगांव बु तालुका तेल्हारा जि. अकोला मोटरसाइकिल के साथ कब्जे में लिया गया।

उनके खिलाफ कलम 3/25 आर्म एक्ट अनुसार अपना दर्ज करके जांच की गई तो इसमें दो आरोपीयों को 17 जनवरी 2024 को गिरफ्तार करके उन्हे न्यायालय द्वारा दो दिन का पीसीआर मिला उनके द्वारा अपराध में मास्टरमाइंड रहने वाले तीसरे आरोपी शुभम रामेश्वर लोनकर 25 वर्षीय निवासी नेवरी तालुका अकोट जिला अकोला फिलहाल मुकाम भालेकर, बस्ती ता. वारजे जा पुणे निष्पादन करके उसको उज्जैन मध्य प्रदेश में जाकर जांच की गई तो वह वहां से फरार हो गया उसके बाद भालेकर बस्ती पुणे में जाकर कब्जे में लेकर दिनांक 30 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया उसे न्यायालय के सामने पेश किया गया तो 3 दिन का पीसीआर मिला था जांच के बीच आरोपी शुभम लोनकर के मोबाइल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जैसे दिखने वाले व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल उसके भाई अनमोल बिश्नोई के साथ ऑडियो कॉल तथा इंटरनेशनल नंबर पर कॉल करने का प्राथमिक जांच में सामने आया है। अपराध की आगे की पूरी जांच शुरू है पुलिस स्टेशन अकोट शहर एवं स्थानीय अपराध शाखा अकोला कर रही है

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम
इस कार्रवाई को पोलीस अधीक्षक अकोला बच्चन सिंग, अपर पोलीस अधीक्षक अभय डोंगरे, अनमोल मित्तल, सहा. पोलीस अधीक्षक, पोनी. शंकर शेळके स्थागुशाअकोला, पोलीस निरीक्षक तपन कोल्हे, पोलीस स्टेशन अकोट शहर के मार्गदर्शन मे सपोनी. कैलास भगत, पोउपनि राजेश जवरे, पोउपनि. अख्तर शेख, पोउपनि. गोपाल जाधव, पोहेकॉ चंद्रप्रकाश सोळंके, पोकॉ. विशाल हिवरे, पोकॉ मनिष कुलट, पोकॉ प्रेमानंद पचांग, पोकॉ रवि सदांशिव, पोकॉ सागर मोरे, पोकॉ.कपील राठोड, पोहेकॉ. अब्दुल माजीद, पोना, वसीमोददीन, व चालक पोउपनि वासुदेव धर्मे, चालक पोकॉ संदीप तायडे बन ३६३ ने अंजाम दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button