आजमगढ़:सरकार ने पहले बंद किया बोतल रूपी जेल मे माफिया रूपी जिन्न और शैतान अब चला रही है उनकी नाजायज सम्पति को कुर्क करने का अभियान
कुर्की अभियान के तहत माफियाओं द्वारा अर्जित की गई करोड़ों की सम्पति जब्त
रिपोर्ट:रोशन लाल
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में माफिया तत्वों व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के चिन्हित IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजगमढ़ की जनपद बाराबंकी में स्थित लगभग आधा हेक्टेयर की कुल 03 भूखण्डों को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेशानुसारदिनांक- 04. 02. 2024 को थाना प्रभारी मेंहनाजपुर द्वारा बाराबंकी पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी तीनों भूखण्डों की सर्किल रेट 28 लाख रूपये है तथा मार्केट वैल्यू लगभग 01 करोड़ रूपये है।इस प्रकार विगत तिन दिनों के अन्दर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की जनपद लखनऊ व बाराबंकी में स्थित कुल 1.5 हेक्टेयर की 04 भूखण्डों को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी कुल भूखण्डों की सर्किल रेट 01 करोड़ 52 लाख रूपये है तथा मार्केट वैल्यू लगभग 04 करोड़ रूपये है। इनके द्वारा अपराध से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की जानकारी की जा रही है। संगठित अपराध एवं माफिया तत्वों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कर कमर तोड़ने की कार्यवाही अभियान के तौर पर जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा अनवरत जारी रहेंगी।