मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत दूसरा गम्भीर

रिपोर्टर संजय सिंह

रसडा़ (बलिया ) बुधवार को क्षेत्र के दो घटनाओ में पहला, ग्राम सभा अमहर पट्टी उत्तर निवासी ईट भट्ठा मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियो मे मौत हो गयी गया बताते हैकि हो कि रसडा़ कोतवाली क्षेत्र के संवरा के निकट पाण्डेयपुर स्थित एक ईट भट्ठा पर मजदुर झगडू़ राम (50) निवासी अमहर पट्टी उत्तर बुधवार को कार्य कर रहा था,भीषण गर्मी,तेज धुप के बीच अचानक अचेत होकर गिर पडा़,थोडी़ देर तक उसे होश मे लाने की कोशिश की गयी जब उसे होश नही आया तब उसे सी एच सी रसडा़ लाया गया जहां जांच के बाद डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे ले पोस्टमाॅर्टम हेतु भेज दिया।दूसरा गाजीपुर जिला के कासमाबाद थाना क्षेत्र के महरौड़ल निवासी 55 वर्षीय दीपक मिश्र रसडा़ बलिया मार्ग पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसे रसडा सीएचसी लाया गया जहां उपचार के बाद रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button