भाजपा से सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि जनता भी नाराज है : फखरुल हसन
Not only the leaders but also the people are angry with BJP: Fakhrul Hasan
लखनऊ:समाजवादी पार्टी के नेता फखरुल हसन ने बुधवार को आईएएनएस से बात करते हुए यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों की मांग सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।
संजय निषाद सीट शेयरिंग फॉर्मूले से खुश नहीं हैं। वह दिल्ली में हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ने कहा, “भाजपा और उनके गठबंधन में क्या हो रहा है, इस पर समाजवादी पार्टी टिप्पणी नहीं करेगी। पहले दिल्ली और लखनऊ का झगड़ा था। उस दौरान काफी चर्चा हुई। आज गठबंधन में झगड़ा है। भाजपा पार्टी से सिर्फ नेता ही नहीं, बल्कि जनता भी नाराज है। उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशियों के साथ प्रभारियों की घोषणा की। उपचुनाव को लेकर हमारी तैयारी भाजपा से कहीं ज्यादा मजबूत है। जनता परिवर्तन करना चाहती है और लोकसभा चुनाव में आए परिणाम उदाहरण हैं। लोकसभा की तरह 9 विधानसभा सीटों पर भी जनता भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी।”
महाराष्ट्र की कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीट है जिस पर समाजवादी पार्टी अड़ी हुई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश का पीडीए संदेश समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में लेकर गई है। हम सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा रखते हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चेहरे पर पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। चाहे सीट मुस्लिम बाहुल्य हो या फिर पिछड़ा बाहुल्य हो। इंडी एलायंस के साथ हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।”
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की कितनी सीटों पर बातचीत चल रही है। इस पर सपा नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने 12 सीट की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सीट को लेकर हमारी कोई जिद नहीं है। समाजवादी पार्टी तो कम सीटों में भी संतोष कर लेती है। सीट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व की बात चल रही है। हमें भरोसा है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकालते हुए इंडी एलायंस महाराष्ट्र में भाजपा को हराने का काम करेगी।