कौन है राम प्रसाद चौधरी जिनको अखिलेश यादव ने लोकसभा प्रत्याशी बनाकर लगाया बड़ा दांव,क्या भाजपा को देंगे मात
यूपी न्यूज़:लोकसभा चुनाव का शंखनाद होने में कुछ ही समय बचा है। कहा जा रहा है इस बार यूपी में लोकसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।इन 16 प्रत्याशियों में से एक नाम राम प्रसाद चौधरी का भी है, जिनको सपा ने बस्ती से अपना उम्मीदवार बनाया है।राम प्रसाद चौधरी बसपा के मजबूत सिपाही रहे है, रामप्रसाद चौधरी कप्तानगंज विधानसभा से 1993 से लेकर 2012 तक लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं, वह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं, साल 2017 में बीजेपी के चंद्रप्रकाश शुक्ला के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।आपको बता दे कि उन्होंने 2014 में बसपा के टिकट पर बस्ती से चुनाव लड़ा था जिसमें वह तीसरे नंबर स्थान पर रहे थे। राम प्रसाद चौधरी का बसपा से पुराना नाता रहा है और वह कई बार विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट से ही लड़े और जीते भी हैसाल 2019 में बसपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, इसके बाद वो सपा में शामिल हो गए। 2019 में उन्होंने सपा से क़िस्मत अजमाई और दूसरे नंबर पर रहे थे। अब ये देखना दिलचस्प होगा की 24 के चुनावी नतीजे उनके पक्ष में आते है या नहीं,