गर्मी से अभी राहत नहीं, ओपीडी के साथ इमरजेंसी में लगी रही लाइन
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। जिले में पारा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भीषण गर्मी से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। न्यूनतम तापमान ज्यादा होने के कारण
रात में भी राहत नहीं मिल रही है। घर से बाहर निकलने वाले लोग राह चलते गश खाकर गिर रहे हैं।
जिला अस्पताल में शुक्रवार को तेज धूप व लू के कारण मरीज अस्पताल खुलने से पहले ही पहुंच गए थे। इस सप्ताह में सोमवार के बाद शुक्रवार को सबसे ज्यादा भीड़
रही। ओपीडी में 1129 नए मरीज व 423 पुराने मरीज इलाज कराने पहुंचे। ओपीडी नंबर दो, तीन, चार व कालरा वार्ड में सबसे ज्यादा मरीज पहुंचे। मरीजों को पेट दर्द,
डायरिया, सांस फूलने, गले में खराश, सिर दर्द, अनिद्रा की शिकायत ज्यादा रही। इमरजेंसी में सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना मरीज आ रहे हैं। इमरजेंसी में कुल 182 मरीजों में 108 मरीजों को चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया।
जिला अस्पताल के फिजिशियन डाॅ. पंकज झा व डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि गर्मी अपने उच्च स्तर पर है। मरीजों व तीमारदारों को गर्मी में सिर्फ पानी के भरोसे न रह कर दिन में
नींबू की शिकंजी के अलावा ओआरएस लेना चाहिए। मौसम में बदलाव होने तक धूप व लू से बचकर रहने की सलाह दी।
लू जैसे लक्षण से तीन की मौत, प्रशासन नहीं मानता: बैरिया। लू और गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर लू जैसे लक्षण से तीन
लोगों की मौत हो गई। वहीं, बड़ी संख्या में लोग सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे। हालांकि विभाग की ओर से किसी की लू से मौत की पुष्टी नहीं की गई है।
इब्राहिमाबाद निवासी रीता देवी (65), रामपुर निवासी सत्यनारायण सिंह (62), भोजापुर निवासी रामदेव राम (65) की मौत उल्टी-दस्त के साथ तेज बुखार होने के बाद
हो गई। गर्मी बढ़ने से सीएचसी से लेकर पीएचसी पर 60 से अधिक मरीज लू के लक्षण वाले मरीज पहुंचे। अधीक्षक डॉ. राजेश सरोज ने बताया कि लू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।